राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
फुरसतगंज,अमेठी
राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) ने 28 अगस्त 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2025 के अंतर्गत एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आरजीएनएयू तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सतर्कता संबंधी विषयों पर ज्ञान एवं जागरूकता को सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति, आरजीएनएयू; निदेशक, आईजीआरयूए; मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ज्योति प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. निखिल के. कनोडिया, आईपीएस, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने प्रतिभागियों से कहा कि सतर्कता विभाग मुख्य रूप से देश के सभी संगठनों को निष्पक्ष तरीके से कार्यालयी दायित्वों के निर्वहन, प्रभावी सेवा प्रदान करने का वातावरण तैयार करने एवं समयानुकूल संगठन में सुधार लाने में मदद करता है।
अपने संबोधन में कुलपति, आरजीएनएयू ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने पारदर्शिता एवं जवाबदेही को बढ़ावा देने में सतर्कता जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं निदेशक, आईजीआरयूए ने संस्थानों में नैतिक आचरण सुनिश्चित करने हेतु निवारक सतर्कता एवं क्षमता निर्माण के महत्व पर बल दिया।
तकनीकी सत्र भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के कॉर्पोरेट सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया:
1. “जांच और प्रतिवेदन”- सुश्री ज्योति टेहलान, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता)
2. “अभियोग पत्र का निर्माण”- सुश्री कृति सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता)
इन सत्रों में सतर्कता जांच, प्रतिवेदन एवं अनुशासनात्मक ढांचे पर व्यावहारिक ज्ञान एवं प्रक्रियागत स्पष्टता प्रदान की गई। संवादात्मक चर्चाओं ने प्रतिभागियों को अनुभवी सतर्कता अधिकारियों से व्यावहारिक अनुभव एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आरजीएनएयू ने अपनी संस्थागत रूपरेखा में नैतिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





