पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय TLM निर्माण कार्यशाला रोहनिया राय बरेली
BRC रोहनिया में प्रशिक्षण का दूसरा दिवस ऊर्जा से लवरेज रहा
प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता के रूप में रवि कुमार, पंकज शुक्ला, सुशील, हरि शंकर, ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुगम करने के लिए विभिन्न प्रकार के TLM पर
सभी प्रशिक्षु साथियों ने विभिन्न अवधारणाओं पर अपनी अपनी कल्पनाओं को चित्र के रूप में उकेर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,
जिसके लिए सभी सन्दर्भदाताओं सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी का विशेष योगदान रहा।साथ ही संदर्भदाताओं ने बताया कि कैसे हम नौनिहालों के बीच चित्रों के माध्यम से उनके मन मस्तिष्क में गहरी छाप छोड़ सकते हैं,
प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में किताबों के साथ साथ चार्ट पर हस्तनिर्मित कलाकृतियों, आकृतियों, संकेतों, अवधारणाओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है
BEO डॉ0 सत्य प्रकाश यादव, के नेतृत्व में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
प्रशिक्षण में उपस्थित नोडल शिक्षक संकुल रवि कुमार, शीलम* *जायसवाल,अर्चना मिश्रा,शिवनाथ यादव, रामू, आराधना सिंह, भानू यादव, कुलश्रेष्ठ, आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





