अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी का आयोजन
रायबरेली।
दिनाँक 25 सितम्बर 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित किरण बहुउद्देशीय हाल में जनपद के समस्त थानों के कोर्ट पैरोकार एवं कोर्ट मोहिर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमें महोदय द्वारा सम्मन/वारण्ट का समय से तामीला कराने तथा महिला संबंधी अपराधो मे प्रभावी पैरवी कर समय से गवाह बुलाकर गवाही दिलवाना व पोक्सो एक्ट के चिन्हित वादों एवं प्रतिमाह 10 अभियोगों में सजा दिलाए जाने के लिए आवश्यक पैरवी तथा संबंधित पुलिस के गवाहों को बुलाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
मालों का निस्तारण कराने तथा प्रतिदिन 10 चार्टशीट/अंतिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में दाखिल किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी सम्मन सेल, प्रभारी मॉनीटरिंग सेल, प्रभारी डीसीआरबी तथा जनपद के समस्त थानों के पैरोकार/कोर्ट मोहिर्रिर उपस्थित रहे।
विकास श्रीवास्तव जी रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





