आकस्मिक अवस्था में वृद्ध का शव मिलने से मचा हड़काम
रायबरेली नसीराबाद:-
विकासखंड छतोह के ग्राम सभा छतोह के रामधनी पुत्र सभादीन निवासी छतोह थाना नसीराबाद उम्र करीब 60 वर्ष जिसका शव कुंवर मऊ के गांवो ककुना में मृत्यु अवस्था में पड़ा मिला जिससे लोगो मे शोक की लहर फैल गयी
, सूचना पाते ही पहुंचे नसीराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल पूरी फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और रामधनी का शव चकरोड पर पड़ा हुआ था गांवो वालो की मदत से शव को एक किनारे किया गया, मृतक के पुत्र राजेंद्र ने रोते हुए बताया कि मेरे पिता मेरी ससुराल पूरे प्रताप बोल कर सुबह 8 बजे घर से निकले थे, पिता आकस्मिक निधन से घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





