आरजीआईपीटी, जायस,में उत्कृष्टता के वार्षिक उत्सव ऊर्जा संगम 2025 का आयोजन
बहादुरपुर,अमेठी
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस, अमेठी में दिनांक 10 से 16 नवंबर 2025 तक सात दिवसीय ऊर्जा संगम 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऊर्जा संगम एक जीवंत छात्र महोत्सव है। पहली बार, संस्थान ने अपने चार प्रतिष्ठित महोत्सवों को एक ही बैनर तले एकजुट किया है, जो आरजीआईपीटी के मूल सिद्धांतों, ऊर्जा, बुद्धिमत्ता और सहानुभूति का प्रतीक है। इस एकीकरण का उद्देश्य विविध विषयों में सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे छात्र शैक्षणिक सीमाओं से परे सीखने, प्रदर्शन करने और नवाचार करने में सक्षम हो सकें। ऊर्जा संगम इस विचार का प्रतीक है कि जब ऊर्जा के विभिन्न रूप मिलते हैं, तो वे असीम संभावनाओं का सृजन करते हैं। यह कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास के लिए आरजीआईपीटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ऊर्जा संगम कार्यक्रम में विशिष्टगण के रूप में चंदन झा, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट, गीक्स फॉर गीक्स (पूर्व ISRO वैज्ञानिक), श्रीमती किंजल सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), निदेशक, मेडिकल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर बैशाखी रे, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कोलंबिया विश्वविद्यालय, अमेरिका (ऑनलाइन वक्ता), जय सिंह, भारतीय सूचना सेवा (IIS) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
ऊर्जा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा-
एनर्जिया: यह खेल महोत्सव बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, पावर लिफ्टिंग और शतरंज सहित विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं के माध्यम से दृढ़ संकल्प, अनुशासन और टीम वर्क का जश्न मनाता है। एनर्जिया खेल भावना और दृढ़ता के सच्चे सार को दर्शाता है।
ऊर्जोत्सव: तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव, युवा नव प्रवर्तकों और दूरदर्शी लोगों के लिए एक मंच है। इनोवेशन चैलेंज, हैकइनफिनिटी, रोबोटिक्स ओलंपियाड, आरसी प्लेन, आइडियाथॉन और टेक एक्सपो जैसे आयोजन प्रतिभागियों को अपने ज्ञान को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर लागू करने का अवसर देते हैं, जिससे कल्पना और क्रियान्वयन के बीच के अंतर को समाप्त करने में मदद मिलती है।
कलतरंग: यह सांस्कृतिक उत्सव नृत्य, संगीत, रंगमंच, साहित्य और कला के माध्यम से परिसर की कलात्मक आत्मा को दर्शाता है। नृत्य रस की लयबद्ध सुंदरता और मृदंग की धुनों से लेकर फैशन वॉक के आकर्षण और बैंड ब्लिट्ज़ के रोमांच तक, यह भारतीय युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा और विविधता का उत्सव मनाता है।
सौहार्द: यह सामाजिक उत्सव, करुणा, जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता के प्रति आरजीआईपीटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विज्ञान प्रदर्शनी 2025, निर्माण (एनजीओ कॉन्क्लेव), कवि सम्मेलन और विशेषज्ञ व्याख्यानों जैसे आयोजनों के माध्यम से, यह छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्व और समावेशी विकास के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 2000 से अधिक छात्र/छात्राएं सहभागिता करेंगे। ऊर्जा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत विजेता छात्र/छात्राओं को पांच लाख रुपये से अधिक के आकर्षक नगद पुरस्कार तथा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





