24 वर्षीय नवयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला
डीह, रायबरेली!
थाना क्षेत्र डीह के एक गांव में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली!
ग्राम कचनावां का निवासी राजाराम पासी पुत्र रामेश्वर पासी ने 16 जुलाई शनिवार को थाने में सूचना दी
कि उसके पुत्र पवन कुमार ने गांव से बाहर राजेंद्र श्रीवास्तव के खेत में आंवले की डाल से शर्ट का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है!
अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने15 जुलाई की रात 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच ऐसा किया होगा!
सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया
और मौके का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
डीह संवाददाता बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





