फुरसतगंज अमेठी
मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की हुई मौत
अमेठी रायबरेली रेलवे लाईन फुरसतगंज क्रासिंग के पास एक २०वर्षीय युवती की मालगाड़ी की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मामला फुरसतगंज स्टेशन से दो सौ मीटर दूर पूर्वी फाटक है जहां से मालगाड़ी अपने समय (5:58)से गुजर रही थी तभी अचानक एक युवती उसके चपेट में आ गई
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं युवती की पहचान नहीं हो पाई है वहीं युवती के बदन पर लाल रंग की कमीज तथा नीले रंग का सलवार तथा धानी रंग का दुपट्टा बदन पे था वहीं हाथ में रक्षा सूत्र भी बंधा हुआ था।
सूचना पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया वहीं एस आई वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है आगे विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नीलम कुमारी
संवाददाता बहादुरपुर
My Power News Online News Portal





