ऊंचाहार में अंडर पास निर्माण को लेकर भाजपा नेता ने विधायक का जताया आभार
ऊंचाहार , रायबरेली ।
नगर की बंद पड़ी रेलवे क्रॉसिंग के कारण समस्या झेल रहे क्षेत्रवासियों को क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडेय के प्रयास से बड़ी राहत मिलने जा रही है ।
यहां पर अंडर पास का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है ।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार जताया है ।
भाजपा नेता ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद कई बार रेल अधिकारियों से वार्ता की गई , जिला प्रशासन की मध्यस्ता से समस्या का हल नहीं निकल रहा था । इस बारे में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता अजय अग्रवाल के माध्यम से भी प्रयास किया गया , किंतु सफलता नहीं मिल सकी।
इधर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट था । स्कूल कालेज के विद्यार्थी जान हथेली पर लेकर रेल लाइन पार करते थे । किंतु समस्या का हल नहीं निकल रहा था । इस बीच क्षेत्रीय विधायक के समक्ष पूरा प्रकरण रखा गया और उन्होंने इस बारे में रेल मंत्री से मुलाकात करके अंदर पास निर्माण की मांग रखी ।
जिस पर रेल मंत्री सकारात्मक रुख अपनाते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके बाद इसी साल 14 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक ने विधायक मनोज पांडेय को पत्र लिखकर उनकी मांग को स्वीकृत किए जाने की सूचना दी थी । अब अंडर पास निर्माण की निविदा हो चुकी है , जिसका जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि विधायक का यह प्रयास सम्पूर्ण ऊंचाहार वासियों को बड़ी राहत पहुंचाने वाला है
। इससे क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित होंगे ।
उन्होंने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड और नाली निर्माण के लिए भी विधायक से मांग की जा चुकी है , और उम्मीद है कि इस दिशा में भी जल्द ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे ।
इसके अलावा भाजपा नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ साधू भैया , विनीत कौशल , बृजलाल गुप्ता , मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , अरविंद शर्मा , अमरेश यादव , गुड्डन यादव , संदीप पटेल , अरुण गुप्ता , सुरेश मौर्य आदि ने भी विधायक को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट