एक ही मछली ने बना डाला मछुआरे को लखपति,बंगाली मछुआरे ने समुद्र में फेंका जाल
वेस्ट बंगाल के एक मछुआरे के लिए बरसात में मछली पकड़ना किसी लॉटरी से काम साबित नहीं हुआ मछुआरे के हाथ 55 किलो की मछली (55 kg Telia Fish) लगी, जिसे बेचने के बाद मछुआरे को 13 लाख रुपये का मुनाफा हुआ
बंगाल के दीघा में रहने वाले एक मछुआरे के हाथ ऐसी मछली लगी, जिसे बेचने के बाद मछुआरा लखपति बन गया इस खबर ने आसपास के इलाकों में सनसनी मचा दी. इसके बाद से कई लोग समुद्र में ऐसी अन्य मछली की उम्मीद में कई मछुआरों ने नाव उतार दी मछली वेस्ट बंगाल के ईस्ट मिडनैपोरे एरिया में मिली थी.
ऐसी कई स्टोरीज हम सुनते और देखते आए हैं, जहां समुद्र के गर्भ से बेहद अजीबोगरीब मछलियां बाहर आकर लोगों की लाइफ बदल देती हैं. समुद्र की दुनिया कई तरह की मछलियों से भरी हुई है. ऐसी कई मछलियां भी समुद्र के गर्भ में छिपी हैं, जो कभी देखी-सुनी नहीं गई हैं. इस बार वेस्ट बंगाल के मछुआरों को जो मछली मिली है, वो तेलिया भोला प्रजाति की है. मछली बेहद विशाल थी. इसका वजन करीब 55 किलो था. दीघा मोहना फिश ऑक्शन में इसे 26 हजार रुपये प्रति किलो के रेट से बेचा गया.
सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





