जय पंडित बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रतियोगिता की टीमें पहुँची सेमीफाइनल में
नसीराबाद रायबरेली:-बभनपुर में 6 जनवरी से जय पंडित बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू है जिसमें तीसरे दिन चार टीमे खेली और इन चारों में से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंची है अब तक की बात करें तो तीन टीमे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं जो आखिरी दिन 16 जनवरी को यह टीमें सेमीफाइनल में जीत हार पर प्रथम विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा बाबा परमान तिवारी धाम बभनपुर में शिवपती देवी शिवदर्शन पांडेय सेवा समिति के संस्थापक अखिलेश आर पांडेय एवं अध्यक्ष शिप्रा ए पांडेय एवं मुख्य अतिथि राम बिलास पांडेय द्वारा आयोजित जय पंडित बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह ने किया इसके पूर्व प्रतियोगिता के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह और प्रधान पति राधेश्याम यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया पहले दिन का ओपनिंग मैच जय बाबा परमान तिवारी क्लब बभनपुर और न्यू लोक सेवा हॉस्पिटल नसीराबाद के बीच खेला गया टॉस जीतकर बभनपुर टीम के कप्तान पंकज यादव ने फील्डिंग का निर्णय लिया। कैप्टन रवि सिंह के नेतृत्व में बैटिंग करते हुए नसीराबाद की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 120 रन बनाकर प्रतिपक्षी टीम के सामने जीत के लिए 121रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बभनपुर की टीम ने पूरे 08 ओवर में 122 रन बनाए। ईस तरह बभनपुर की टीम ने पहले दिन के मैच में जीत हासिल की। दूसरे दिन विश्वनाथगंज टीम ने अपना लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में एंट्री मारी तीसरे दिन थाना नसीराबाद पुलिस टीम के साथ जानकी देवी पब्लिक स्कूल और बभधपुर परैया के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जानकी देवी पब्लिक स्कूल सभी को पछाड़कर फाइनल मैच में एंट्री मारी मौके पर आयोजक एवं व्यवस्थापक भूपेन्द्र विक्रम सिंह,राजीव द्विवेदी,अमित पाण्डेय, शिवेंद्र सिंह,संतशरण द्विवेदी,धीरेंद्र वर्मा,गिरजेंद्र सिंह राहुल सिंह,नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
आंनद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





