रामलीला मैदान में सत्संग का हुआ आयोजन
छतोह ( रायबरेली):-
नसीराबाद थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में संत निरंकार का सत्संग का आयोजन हुआ इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने और पुरुष उपस्थित रहे सभी ने सत्संग सुना रहे सत्संग गुरु ने कहा कि आत्म मंथन का एक ही सार सतगुरु ही आदर्श सतगुरु ही आधार जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ज्ञान जरूर है कहीं हरदेव की सबसे पहले ईश्वर की पहचान जरूर है आदि सत्संग में प्रेरणादायक बातें बताई इस कार्यक्रम में संत धन निरंकार के कार्यकर्ता…..

सत्संग सुनने के बाद सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम में लगभग एक हजार महिला पुरुष की भागीदारी रही।सारा कार्यक्रम अनुशासन की भूमिका में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम पवन कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष श्री राम लीला कमेटी नसीराबाद की देखरेख में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में रिपन मलिक,डबलू,राजेश कुमार सोनी,दयाराम,जमाल अहमद,सोनू मौर्य,पवन कुमार मौर्य आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
पवन कुमार मौर्य की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





