सभासद अरविंद मौर्या ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
रायबरेली:-
नगर पंचायत नसीराबाद के सभासद/नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अरविन्द मौर्या ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए में जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किए।अरविंद मौर्या का कहना है कि मेरा सदैव प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को लेकर अभावग्रस्त ना रहे उसकी समस्या का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता होती है साथ ही अरविंद ने क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया।

उन्होंने पत्रकारों बंधुओं के लिए कहा कि हमारे पत्रकार भाई सभी कड़ाके के ठंड में भी पूरी जागरूकता के साथ क्षेत्र की खबरों को लेकर सनजीदा रहते हैं जो कि इस तरह की ठंड में चुनौती पूर्ण कार्य है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





