यात्रियों की समस्याओं को लेकर रेलवे सदस्य ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
रायबरेली।
जनपद से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेलयात्रा करने वाले यात्रियों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ZRUCC सदस्य ने रेलमंत्री को एक पत्र लिखकर सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निवारण की मांग की।
ZRUCC सदस्य उत्तर रेलवे गया प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन पर पी०आर०एस० रिजर्वेशन काउण्टर, प्रयागराज से लखनऊ EMU/DMU व लखनऊ से प्रतापगढ़ एक ई०एम०यू० ट्रेन प्रतिदिन चलवाने, रायबरेली स्टेशन में वाशिंग लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, कोरोना काल से बंद सांकेत लिंक एक्सप्रेस को शीघ्र चलवाने, रायबरेली से जम्मूतवी माँ वैष्णो देवी के लिए एक ट्रेन संचालित कराने, रायबरेली में 10 वर्षों से बने हुए निष्प्रयोज्य पड़े एम०सी०एफ० काम्प्लेक्स खुलवाने, स्टेशन पर लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर ठहरने के लिए रनिंग रूम बनवाने, नई सीवर लाइन डलवाने समेत गाड़ी संख्या 13257/13258 आनन्द बिहार जन साधारण एक्सप्रेस का रायबरेली में तथा हरचन्दपुर व बछरावां स्टेशन पर कई गाड़ियों के ठहराव संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र रेलमंत्री को भेजा।
श्री शुक्ला ने बताया कि रायबरेली में यात्रियों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए रेलमंत्री से उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की गई है यदि इनका निराकरण हो जाए तो आम जनमानस को इसकी सुविधा प्राप्त होगी एवं रेलवे की आय भी बढ़ेगी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





