नसीराबाद रायबरेली
21 सूत्रीय मांगो को किसानो ने भरी हुंकार
नायब तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों ने धरना किया समाप्त
क्षेत्रीय समस्याओं, भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह की अगुवाई में किसानों ने नगर पंचायत नसीराबाद पेट्रोल पंप के पास 21 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे कम विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किए गये उपभोक्ताओं के शीघ्र कनेक्शन जोड़ा जाए, छतोह के सरकारी विद्यालयों से स्कूल टाइम पर नदारद रहने वाले शिक्षकों पर जांच करवाकर कार्यवाही किए जाने, विकास खंड छतोह के 19 एनएम की जांच किए जाने, सीएचसी नसीराबाद में महिला चिकित्सक नही आती, लेकिन हाजिरी बराबर लगती है।
जिसकी जांच पड़ताल करवा कर कार्यवाही किए जाने, ग्राम पंचायतों में बने रहे गौशालाओं में तेजी से कार्य कराने, ग्राम पंचायत कुहा में गौशाला का निर्माण कराने, ब्लॉक में कैंप लगाकर विधवा, वृद्धा,व विकलांग पेंशन दिलाए जाने, कैंप लगवा कर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने, कोटेदारों द्वारा घटतौली कर गरीबों के राशन डकारने वाले कोटेदारों पर सख्त कार्यवाही करने एव जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में राशन का वितरण कराने, सूख रही किसानों की फसलों को लेकर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, आवारा पशुओं को गौशालाओं में डलवाया जाए, ग्राम सभाओं में खुली बैठक करवा कर पात्र गरीबों को शीघ्र ही आवास का लाभ दिलाए जाने आदि समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की।
धरने पर पहुंचे नायब तहसीलदार शंभू शरण पाण्डेय के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया किसानों की धरना प्रदर्शन की सूचना पर धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार शंभू शरण पाण्डेय के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष आलम जहीर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राम आसरे, मुन्ना, शिव प्रताप, अंबिका प्रसाद, अवधेश कुमार मौर्य, छेदी खां, शिव प्रसाद, श्यामकली, रमेश, राम चरण, राज कली, बाबू लाल, अमृत लाल, राम कृपाल अजय पाल सिंह, शिव सागर, सन्तोष कुमार चौधरी सहित, सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





