आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ
नसीराबाद रायबरेली:-ब्लॉक संसाधन केंद्र छतोह में विजय प्रकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कोलेटेड आंगनबाड़ियों को प्रथम दिवस विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका, जागरूकता पैदा करना एवं स्क्रीनिंग कर उनको पहचान करना जिससे दिव्यांग बच्चों का मानसिक एवं समाजिक शारीरिक भावनात्मक विकास हो सके इस बारे में बताया गया तथा सभीक प्री टेस्ट भी लिया गया।
प्रशिक्षण स्पेशल एजुकेटर्स चंद प्रकाश,महेश कुमार मोदनवाल द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सुनीता,विद्या, पुष्पा,सुमन सिंह पुष्प लता,अमर जीत,कंचन सहित 34 आंगन बाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





