नवागत सी0 डी0 पी0 ओ0 ने आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों के पेंच कसे
रायबरेली
बाल विकास परियोजना छतोह में विगत वर्षों से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्यसेविका के पद रिक्त चल रहे थे। विगत दिनों परियोजना छतोह में श्री मती अंजना अवस्थी सीडीपीओ के पद पर एवं मुख्य सेविका के पद पर क्रमशः खुशबू गौड़,फूलमती, शिवानी गुप्ता,नम्रता गुप्ता नियुक्त की गई है।परियोजना में प्रधान सहायक स्वामी नाथ नियुक्त है। लिपिक का पद रिक्त चल रहा है। मुख्य सेविकाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र की आहूत मीटिंग में सीडीपीओ ने सभी से कहा कि सेंटर प्रतिदिन खुलना चाहिए़, पुष्टाहार का वितरण ईमानदारी से करने के साथ साथ चावल का वितरण कोटेदार के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कुपोषित बच्चों को ऐनम के माध्यम से भर्ती कराएं। गृह भ्रमण प्रतिदिन करते हुऐ ऐप पर प्रतिदिन भरना सुनिश्चित करें। समस्या आने पर अपने क्षेत्र की मुख्य सेविका से तत्काल संपर्क करें।यदि उनसे समस्या हल नहीं होती है तो अपनी समस्या से मुझे अवगत कराए जिसका निस्तारण तत्काल किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय मुख्य सेविका खुशबू गौड़,शिवानी गुप्ता,नम्रता गुप्ता,फूलमती द्वारा प्वाइंट टू प्वाइंट आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों से जानकारी प्राप्त की गई।
भारत मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





