ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
छतोह रायबरेली
बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बी आर सी छतोह में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तार्किक क्षमता तथा नवाचार की भावना को विकसित करना रहा।क्विज प्रतियोगिता में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, पर्यावरण एवं सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रथम मोहिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय छतोह, द्वितीय स्थान रौनक उच्च प्राथमिक विद्यालय छतोह तृतीय स्थान साहिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर बुढ़बारा अनुष्का कंपोजिट विद्यालय संडहा एवं नंदिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय चतुरपुर प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।कार्यक्रम के आयोजन में विज्ञान शिक्षकों, गिरजेश सिंह अजय कुमार सिंह हरिकेश मौर्य मनीष कुमार निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति का योगदान रहा। कार्यक्रम को संपन्न कराने में आदित्य पांडेय अध्यक्ष प्राथमिक संघ,उत्कर्ष सिंह,मनीष लेखाकार,राजेश कुमार,इंद्र कुमार,मनोज कुमार,आजाद की सराहनीय भूमिका रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





