दलित दंपति को आग लगाकर जानलेवा हमला करने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
डीह रायबरेली
डीह थाना क्षेत्र के बुजुर्ग दलित दंपति सूरजपाल घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे।तभी अचानक आग लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए।पीड़ित के नाती विजय कुमार ने गांव के ही दो लोगों को नामजद तहरीर देकर जलाकर जान से मारने का आरोप लगाया था।
बृहस्पतिवार को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-279/2022 धारा-307,436,429 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 01-बद्रीप्रसाद पुत्र रामऔतार तथा 02-मेवालाल पुत्र रामऔतार निवासीगण पूरे लोकई मजरे मऊ थाना डीह रायबरेली को आग लगाने के उपकरण के साथ नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में पुनीत मलिक और मो.मुकरीम की मुख्य भूमिका रही।
रज्जन कुमार भारती
संवाददाता डीह
My Power News Online News Portal





