पशुप्रेमी द्वारा पिता की बरसी पर की गई गोवंशों की सेवा
रायबरेली।
जनपद के ग्राम कठगर में संचालित गो आश्रय स्थल में पशुप्रेमी द्वारा अपने स्व. पिता की बरसी पर गोवंशो को भोजन कराकर उनकी सेवा की गई।पशुप्रेमी अफजल ने बताया कि अपने स्व० पिता की बरसी पर गो आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों के लिये गोभी व अन्य सामग्री खिलाई जिसे गोवंशों ने खूब पेट भर कर खाया। अफजल ने बताया की वह घायल निराश्रित गोवंशों/पशुओं की तथा अन्य पशुओं की सेवा करते रहते हैं व आगे भी करते रहेंगे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





