विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया हुनर, चंद्रयान-3 से रोबोट तक बने आकर्षण का केंद्र
बहादुरपुर (अमेठी) यूनिक पब्लिक स्कूल, बहादुरपुर में मंगलवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार का सशक्त उदाहरण बनी। प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोट, सोलर प्लांट सिस्टम, चंद्रयान-3, वायु प्रदूषण, एयर वॉटर प्रेशर, मानव हृदय, सजीव-निर्जीव वस्तुएं, ऋतुओं के प्रकार, सूर्य ग्रहण, जलवायु परिवर्तन, ज्वालामुखी और प्रकाश संश्लेषण जैसे विषयों पर आधारित आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश कुमार सिंह एवं मुन्ना सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयोगात्मक और व्यवहारिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में नवाचार, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को विकसित करती है।
मुन्ना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने का अवसर मिलता है, जिससे वे भविष्य में विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि मंशाराम मौर्य ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में टीमवर्क, सहयोग और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से जटिल वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है, जो सराहनीय है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तलविया अन्सारी ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा और सृजनात्मकता का विकास करना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में निरंतर ऐसे शैक्षिक और सह-शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे छात्रों को सीखने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
विद्यालय के प्रबंधक राम किशोर मौर्य ने कहा कि यूनिक पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और आधुनिक ज्ञान के समन्वय पर विशेष बल देता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य ऐसे छात्र तैयार करना है जो न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम हों, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों से भी संपन्न हों।
इस अवसर पर समाजसेवी जितेन्द्र सिंह, प्रधान राम केवल मौर्य, डॉ. मिथलेश मौर्य, आदित्य पाण्डेय, धीरज सिंह, जयकरण वर्मा, मनोज मौर्य, अंजनी श्रीवास्तव, संजय सिंह, एडवोकेट संत प्रसाद मौर्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव जी रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





