बी 0 आर0 सी0 छतोह में दो दिवसीय शेयर नालेज कार्यशाला का समापन हुआ।
नसीराबाद आज दिनांक 16/12/2025 को दो दिवसीय शेयर नालेज कार्यशाला का समापन हुआ, नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला एक व्यवस्थित तरीका पर अनुभव साझा किया गया जिससे शिक्षको द्वारा टी एल एम निर्माण को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया ट्रेनिंग वर्कशॉप, प्रेजेंटेशन, ई-लर्निंग कोर्स, नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी दिया गया।साथ ही व्यक्तिगत अनुभव, अंतर्दृष्टि और कौशल, जो मेंटरशिप, स्टोरीटेलिंग और साथ काम करके साझा किया जाता है। समस्याओं का समाधान करना, नवाचार को बढ़ावा देनाआदि पर चर्चा साझा की गई इस अवसर पर अनुप्रिया सिंह, मीनाक्षी, रूपा तिवारी कुसुमलता शर्मा, प्रतिष्ठा मिश्रा और ममता गौड सहित 15 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





