आरजीआईपीटी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ
बहादुरपुर,जायस
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस, अमेठी में दिनांक 16 से 18 दिसंबर 2025 तक समग्र शिक्षा अभियान एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक एवं मुख्य अतिथि आचार्य हरीश हिरानी द्वारा, अधिष्ठाता छात्र मामले-आरजीआईपीटी डॉ. देबाशीष पांडा, अधिष्ठाता-पूर्व छात्र मामले आचार्य सतीश सिन्हा आरजीआईपीटी की उपस्थिति में, प्रधान अध्यापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मुसाफिरखाना सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रधान अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय, सेमरौता समरजीत यादव, प्रधान अध्यापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, राघीपुर शैलेश कुमार पांडेय, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत करने के साथ हुआ।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा, नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में यह बताया कि किस प्रकार विज्ञान, तकनीक और समाज के समन्वय से राष्ट्र के समग्र विकास को गति दी जा सकती है। उनके विचारों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जिज्ञासा और भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टि का संचार किया।
अधिष्ठाता (छात्र मामले) डॉ. देबाशीष पांडा ने अपने संबोधन में समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के उद्देश्यों उसकी प्रासंगिकता, तथा आरजीआईपीटी की शैक्षणिक एवं अनुसंधान उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात अधिष्ठाता-पूर्व छात्र मामले आचार्य सतीश सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें जियो-साइंस एवं पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों पर सरल एवं रोचक ढंग से जानकारी प्रदान की गई।
विद्यार्थियों को व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से उन्हें संस्थान की भौतिकी, रसायन, बायोमास, पेट्रोलियम तथा रासायनिक अभियांत्रिकी सहित विभिन्न उन्नत प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रयोगशाला तकनीशियनों एवं शोधकर्ताओं द्वारा चल रहे शोध कार्यों, आधुनिक उपकरणों तथा अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान के प्रति रुचि और उच्च शिक्षा के प्रति आकांक्षा विकसित हुई।
इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन के समापन पर आगन्तुक छात्र-छात्राओं ने अत्यन्त हर्ष प्रकट किया तथा इस यात्रा को अतिउत्साहपूर्ण बताया साथ ही उम्मीद व्यक्त करी कि भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार से संस्थान में यात्रा करने का अवसर प्राप्त होता रहेगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मुसाफिरखाना, राजकीय उच्च विद्यालय, सेमरौता, तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, रघीपुर (अमेठी) के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में संस्थान के संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएँ एवं कार्मिकगण ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





