चौपाल लगाकर मतदाताओं को दी एसआईआर की जानकारी किरन देवी
डीह रायबरेली:-मंगलवार को डीह में राहुल गांधी व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का संदेश लेकर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोंन ब्लॉक के रायपुर महेवा ग्राम सभा पहुंची दिशा रायबरेली की सदस्य व अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने चौपाल लगाकर फार्म भरने के सम्बन्ध में मतदाताओं को विस्तार से जानकारी देते हुए एस आई आर फार्म भरने की अपील की किरन देवी ने मतदाताओं से कहा कि एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है इसलिए हर मतदाताओं को एस आई आर फार्म भरना बहुत जरूरी है और बीएलओ से हस्ताक्षर करवाकर एक फॉर्म अपने पास रखने की बात कही इस पर सभी मतदाताओं ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर एस आई आर फार्म भरने का संकल्प लिया इस चौपाल कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रपाल प्रभाकर,बराती लाल, महेंद्र श्रीवास्तव,धर्मेश यादव, राजेंद्र व स्थानीय बीएलओ सहित सैकड़ों की संख्या में मतदाता जागरूकता चौपाल में मौजूद रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





