सदर विधायक ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा
पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
रायबरेली, 10 नवम्बर 2025
सदर विधानसभा क्षेत्र की मा0 विधायक श्रीमती अदिति सिंह ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा चल रही योजनाओं, निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि शासन की मंशा है कि विकास कार्यों का लाभ समय से जनता तक पहुँचे, इसलिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक के दौरान विधायक ने डूडा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सिचाईं, नगर पालिका आदि से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर बल दिया। पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थ, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रवीण सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा शशि कुमार मल्होत्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई(द0) सुशील यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) अफ़जल ख़ान सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





