निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
रायबरेली
आज हरचंदपुर बाजार में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। शिविर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों से संबंधित रोगों की जांच की गई तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
निःशुल्क चश्मा वितरण जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है लगभग 500 से अधिक लोगों ने कैम्प में नेत्र परीक्षण कराया और 287 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा दिया गया।।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और लोगों को अपनी आँखों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हैं।।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





