नगरपंचायत नसीराबाद में एन्टी लारवा दवा का छिड़काव हुआ
नसीराबाद
नगरपंचायत नसीराबाद के अध्यक्ष मो0 अली व अधिशाषी अधिकारी राकेश सरोज के निर्देशन में सभी वार्डो में एन्टी लारवा दवा का नालियों में छिड़काव किया गया। इस दवा से मच्छरों से निजात मिलेगी। छिड़काव के समय मो० नासिर सन्तराम, पवन मौर्य, मो० मुर्तजा , मो0 अख्तर,वकील, मो0 नसीम,प्रदीप अग्रहरी, हिमांशु अग्रहरि, प्रिंस, आरजू आदि मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट