पीड़ित की जमीन में दबंगों का कब्जा न्याय के लिए दर _दर भटक रहा है पीड़ित परिवार
सदर,रायबरेली
रायबरेली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लाख निर्देश के बावजूद भी जमीनों पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं दबंग। एक ऐसा ही मामला रायबरेली के सदर तहसील थाना हरचंदपुर ग्राम बीबीपुर तालुके हसना का निकल कर सामने आया है।जहां पीड़ित अकील अपने परिवार के साथ अपनी जमीन पर काबिज होने के लिए थाने से उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिला आपको बताते चले ग्राम प्रधान और पीआरडी में तैनात रेहाना की मिलीभगत के चलते पीड़ित अपनी जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहा है। यहां तक की पीड़ित की जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। फिलहाल आज पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जहां उनकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक से होती है जहां परिवार को सांत्वना देकर जरूर कहा जाता है की कार्रवाई कराई जाएगी फिलहाल राजस्व संबंधित मामला है।देखने इस पूरे मामले में राजस्व विभाग क्या कार्रवाई करता है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





