किरन देवी ने उठाए दिशा की मीटिंग में कई अहम मुद्दे
डीह रायबरेली:-गुरुवार को रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवम् अनुश्रवण समिति (दिशा) में राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें दिशा की नामित सदस्य किरन देवी ने कई अहम मुद्दे उठाए उन्होंने बताया 181विधानसभा सलोंन के छतोंह के धरई चौराहा न्याय पंचायत सिसनी भुआलपुर छतोंह में लगभग 20 वर्षों से बन्द पड़े एएनएम सेंटर को चालू कराए जाने की मांग की वही दूसरी चर्चा में सलोंन ब्लॉक के कमालगंज इच्छन गोंडा रोड पर लगभग 02 वर्षों से निर्माणाधीन पुल को चालू करवाए जाने की माँग की तीसरी चर्चा में विधानसभा सलोंन के डीह, छतोह-सलोंन में लगभग 02 वर्षों से बन्द पड़े कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास तत्काल चालू कराए जाने की माँग की चौथे चर्चा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् डीह,पोठई,अशरफपुर में बंद पड़े हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को चालू कराए जाने की मांग की पांचवे चर्चा में गांधीनगर के समीप रेलवे द्वारा नीचे से बनाए गए सकरे रास्ते को चौड़ा किए जाने की मांग की वही बताया कि डीह कस्बे मे बन्द पड़े अस्पताल को चालू कराए जाने की माँग की।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





