जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों का किया निरीक्षण
रायबरेली।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के पटलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारी और विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए। पंद्रह दिन के अंदर पुनः निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी पटलों पर जाकर पत्रावलियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाकर रखें और जन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास करें।
जन समस्याओं का निपटारा करते समय उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त) पूजा मिश्रा के अतिरिक्त समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव को रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





