एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन के द्वारा आर्याव्रत अपेक्स पब्लिक स्कूल में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
लखनऊ
एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन के चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन के द्वारा आज 31 दिसंबर 22 को जानकीपुरम, लखनऊ स्थित आर्याव्रत अपेक्स पब्लिक स्कूल में *हम भारत के लोग (एक संवैधानिक यात्रा)पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया । उन्होंने बताया कि संविधान का अर्थ केवल कानून ही नहीं बल्कि आम जनमानस के जीवन में ली जाने वाली जिम्मेदारियों से है।आप सबको परिवार, समाज, कार्य क्षेत्र और संस्थाओं में भी इसका पालन करना चाहिये।
जब हम संविधान को देश से जोड़ते हैं तब खुद को अलग पाते हैं जबकि देश का निर्माण हम सबके मिले-जुले स्वरूप से होता है।
अगर हम अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारी को संवैधानिक रूप से निभाएंगे तो देश के संविधान का महत्व बढ़ता चला जाएगा। विचार करें कि हमारी गैर जिम्मेदाराना हरकतें ही हमको अदालत तक ले जाती हैं। हम अपने परिवार के प्रति,समाज के प्रति, माता-पिता के प्रति और सहयोगियों के प्रति गैर जिम्मेदार होकर स्वार्थ में जीवन जीने लगे हैं।
हम अब दूसरों पर दोष देकर अपने आप को बचा लेने का प्रयास करते हैं। चेयरमैन शैलेंद्र मोहन ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 26 नवंबर, 2022, संविधान दिवस से चल रहा है और 26 जनवरी, 2023 तक चलेगा ।उनका लक्ष्य प्रत्येक इंटर कॉलेज में दो से तीन जागरूकता कार्यक्रम करने का है
और अभी यह कार्यक्रम लखनऊ जिले में चला रहे हैं।इस जागरूकता कार्यक्रम में संविधान के विषय के बारे में ही नहीं बल्कि संविधान की रचना किस प्रकार से हुई, इसका भी ज्ञान बच्चों को दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रबंधक पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, आर एन सिंह,भारती सिंह, शालिनी, सीमा चौधरी, खुशबू ,कुंती, मीना और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





