एम्स रायबरेली में क्षय रोग क्षमता निर्माण पर सीएमई सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली
एम्स रायबरेली में क्षय रोग (टीबी) के उपचार हेतु क्षमता निर्माण पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वाधान में सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) अजय कुमार वर्मा, विशेष आमंत्रितों, प्रतिष्ठित वक्ताओं, संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। उन्होंने आयोजन टीम के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और क्षय रोग देखभाल एवं प्रबंधन में ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण के एक मंच के रूप में सीएमई के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स रायबरेली की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, एसएम (सेवानिवृत्त) ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने टीबी के वैश्विक और भारतीय बोझ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2030 तक उन्मूलन लक्ष्य और माननीय प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन के मिशन पर चर्चा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में एम्स रायबरेली की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उन्नत नैदानिक सुविधाओं (टूनेट, सीबीएनएएटी, लाइन प्रोब एसे, एक्सपर्ट) की उपलब्धता, एचआईवी और मधुमेह देखभाल के साथ एकीकरण पर ज़ोर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रोफ़ेसर (डॉ.) अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष, यूपी एसटीएफ, एनटीईपी एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, आरएमएलआईएमएस, लखनऊ, विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर चिकित्सा अधीक्षक, एम्स रायबरेली, अतिथि वक्ता, डॉ. दीपक भागचंदानी, एसोसिएट प्रोफेसर, केजीएमयू, लखनऊ और विशेष अतिथि, डॉ. अरविंद कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी, रायबरेली ने इस कार्यक्रम में अपने व्यक्तव्य रखें।
कार्यक्रम के वैज्ञानिक सत्र में डॉ. प्रमोद कुमार ने उत्तर प्रदेश के एनटीईपी अवसंरचना, डॉ. सना इस्लाही ने टीबी में सूक्ष्मजीवविज्ञानी निदान उपकरण, डॉ. अनिरुद्ध मुखर्जी ने औषध-रोधी क्षय रोग (डीएसटीबी) का निदान और उपचार, डॉ. महेंद्र कुमार मीणा ने एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी का अवलोकन, प्रोफेसर (डॉ.) अजय कुमार वर्मा ने BPaLM रेजिमेन के साथ डीआरटीबी का निदान और उपचार, डॉ. नमिता मिश्रा ने बाल चिकित्सा टीबी निदान और उपचार और डॉ. दीपक भागचंदानी ने एटीटी प्रेरित हेपेटाइटिस विषय पर सीएमई में शामिल चिकित्सकों का ज्ञान-वर्धन किया। सीएमई सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आयोजन सचिव डॉ. महेंद्र कुमार मीणा द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





