अमीना राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा
सलोन रायबरेली:- विकासखंड सलोन के नगर के वार्ड विकास नगर में स्थित अमीना राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा परीक्षक श्री बृजेंद्र कुमार द्वारा ली गई जिसमें 215 परीक्षार्थी में 213 परीक्षार्थी विद्यालय में उपस्थित हुए एवं परीक्षा दिया इसी क्रम में गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा भी परीक्षक श्रीमती पूजा यादव द्वारा ली गई इस दौरान विद्यालय में उपस्थित 920 बच्चों को एलबैन्डाजोल टेबलेट की गोली भी खिलाई गई सभी बच्चों ने खुशी-खुशी एलबैन्डाजोल की गोली खाई प्रधानाचार्य मोहम्मद वसीम सिद्दीकी ने कहा कि इस दवा की सेवन से बच्चों को पेट के कीड़ों का खत्मा होता है से जिससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं वह तमाम प्रकार की बीमारियों से दूर रहते हैं उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहता है यह जानकारी प्रधानाचार्य मोहम्मद वसीम ने दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधिका सना आरा वरिष्ठ अध्यापक हरिशंकर यादव,राहुल कुमार अरविंद कुमार,हेमलता तिवारी,बबलू यादव व सभी परीक्षक और अभिभावक गण बड़ी तादाद में उपस्थितरहे l
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





