गणेश चतुर्थी पूजन कार्यक्रम में जागरण पार्टी का धमाल
नसीराबाद, रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में शिवनगर शिव मन्दिर पर गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो दिनांक 19 सितम्बर 2023 से आयोजित हुआ और 27 सितम्बर 2023, समाप्त होकर दिनांक 28 सितम्बर 2023 को धूम धाम से विर्सजन किया जायेगा।
कल दिनांक, 26-9-23 को सुल्तानपुर जनपद से आये जागरण पार्टी – सनी महाकाल झांकी एंड जागरण ग्रुप ने रात भर धमाल मचाया करीब तीन हजार की भीड़ एकत्र हो गयी थी।
कार्यक्रम को सुचारुररूप से सम्पन्न कराने में थाना नसीराबाद के प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल अपने पूरे फोर्स के साथ मौजूद रहे जगह-2 डिवाइडर लगा रखा था। पूजन कमेटी द्वारा निरीक्षक निरीक्षक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
पूजन कार्यकारणी सदस्य क्रमशः सोनू विश्वकर्मा, सौरभ चौरसिया, आयूष साहू, दीपांशू चौरसिया, सुर्दशन सरोज, विजय मौर्य, शिवा चौरसिया, पीपूष साहू के साथ साथ सहयोगी बन्धु क्रमशः मुकेश चौरसिया, मंशाराम मौर्य, कौशल किशोर, पिंटू चौरसिया, हरिकेश साहू, परवेश साहू, कुलदीप वैश्य पूरीरात कार्यक्रम को आयोजित कराने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट