राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में नवागंतुक छात्र परिचय कार्यक्रम का आयोजन
फुरसतगंज,रायबरेली
राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, अमेठी में 13 अगस्त 2025 को बी.बी.ए., बी.एम.एस., एम.बी.ए. एवं पी.जी.डी.ए.ओ. के 2025 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए नवागंतुक छात्र परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, उनकी संरचरना, अकादमिक नियम, छात्रावास एवं उसमें उपलब्ध सुविधाएँ एवं उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ परिचय कराना था। नवागंतुक छात्र परिचय कार्यक्रम-2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूरज पेटल, मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी, अमित कुमार सिंह,उप-जिलाधिकारी, तिलोई, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भृगु नाथ सिंह, डॉ. अनुप कुमार, सह-प्राध्यापक, मोटिवेशनल स्पीकर कमांडर वीरेन्द्र कुमार जेटली, एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जितेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्रों, उनके अभिभावकों, मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विद्वजनों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एन. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य के अनुरूप अकादमिक सत्र 2025-26 से बी.टेक. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग– एवियोनिक्स, बीबीए इन एविएशन मैनेजमेंट, एमबीए इन एविएशन मैनेजमेंट एवं एविएशन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट का शुभांरभ किया है, जिसके प्रति देशभर के छात्र-छात्राओं ने रुचि दिखाई है और काफी संख्या में नामांकन लिया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशन, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इन एविएशन सर्विसेस एवं एयर कार्गो एवं बेसिक फायर फाइटर कोर्स संचालित कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय शिक्षण एवं शोध के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है ताकि विमानन उद्योग के लिए प्रशिक्षित एवं कुशल इंजीनियर एवं प्रबंधक तैयार कर राष्ट्र विकास में अपना योगदान सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें सभी प्रकार के पूर्वाग्रहों से दूर रहकर नये विषय एवं तकनीक की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए एवं उद्योग जगत के जरूरत के अनुरूप कौशल विकास पर जोर देनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को सुक्षाव दिया कि उन्हें अपने व्यैक्तिक विकास के लिए अपने शिक्षकों एवं सहपाठियों से नियमित रूप से प्रतिक्रिया लेनी चाहिए ताकि अपनी कमियों को दूर पर एक संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकें। पटेल ने नेटवर्किंग की महत्ता को समझाते हुए छात्रों से कहा कि उन्हें नियमित रूप से नये लोगों के साथ अपने ज्ञान एवं नवाचार को साझा करते रहने चाहिए और पारंपरिक मार्ग को छोड़कर नवाचार अपनाने की हिम्मत दिखाने चाहिए तभी वे अपने जीवन के लक्षयों एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में सफल हो पायेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिंह, उप-जिलाधिकारी ने भी छात्रों को विमानन उद्योग में अपना करियर शुरू करने के उद्देश्य से विमानन विश्वविद्यालय में नामांकन लेने पर बधाई दी और कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर है और आप सभी को इसका लाभ उठाने के लिए नये कौशल विकास और विषय-वस्तु की जानकारी अर्जित करने पर जोर देनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार ने छात्रों विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम, उनकी संरचना एवं विमानन उद्योग में रोजगार के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक जितेन्द्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण ,कुलसचिव प्रो. एस. एल. हरिकुमार, वित अधिकारी कुलदीपक शर्मा, सहितअन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट