एम्स में विश्व पर्यावरण दिवस उल्लास के साथ मनाया गया
एम्स,रायबरेली
05 जून को प्रतिवर्ष पूरे विश्व में पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसका थीम है, “वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना”।
एम्स रायबरेली में इस उपलक्ष्य में अस्पताल भवन से अधिशासी निदेशक बंगले तक के परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया। साथ ही निदेशक बंगले के पार्श्व में एक औषधीय पौधों का एक गार्डन लगाया गया तथा चिडियों के लिए जगह-जगह पर पानी के पॉट्स लगाए गए।
इस अवसर पर ओपीडी भवन में एक पोस्टर एवं अपशिष्ट से क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस प्रदर्शनी की सराहना की। श्रेष्ठ पोस्टर एवं क्राफ्ट को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो. नीरज कुमारी, डीन अनुसंधान प्रो. अर्चना वर्मा, डीन परीक्षा प्रो. प्रगति गर्ग, संस्थान के फंक्शन समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रबल जोशी सहित संकाय सदस्य, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू. एन. राय सहित अन्य अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





