आर.जी.आई.पी.टी में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा और पुनर्चक्रण जागरूकता अभियान आयोजित
बहादुरपुर,रायबरेली
“स्वच्छता का संकल्प, प्लास्टिक से मुक्ति विकल्प” का ध्येय रखकर राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर.जी.आई.पी.टी.), जायस के रासायनिक एवं जैव रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को प्लास्टिक कचरा एवं पुनर्चक्रण पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. मिलन कुमार द्वारा किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत विभाग की सभी प्रयोगशालाओं और कार्यालयों में संकाय सदस्यों, शोध छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। परिसर के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए, जिनके माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के नुकसान और पुनर्चक्रण के महत्व को दर्शाया गया।
प्लास्टिक कचरे को पृथक करने हेतु समर्पित डस्टबिन्स लगाए गए, ताकि छात्र और स्टाफ कचरे के सही निपटान के प्रति सजग हो सकें।
कार्यक्रम के तत्वाधान में बहादुरपुर, चटवो एवं सहमऊ जैसे आस-पास के गांवों में जाकर संस्थान के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने पोस्टर और संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और पुनर्चक्रण के उपायों की जानकारी दी।
प्राध्यापकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए, उन्होंने दो सूचनात्मक वीडियो और पोस्टरों के माध्यम से अपने परिवारों और स्थानीय समुदायों में जागरूकता पैदा की। यह प्रयास संस्थान की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और एक स्वच्छ, हरित भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट