प्रेस क्लब संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर सुनकर परिवार को सांत्वना देने पहुंची सदर विधायिका अदिति सिंह
महाराजगंज कस्बे के रहने वाले दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महाराजगंज के संरक्षक सुभाष पाण्डेय के निधन की सूचना पर सदर विधायिका अदिति सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी अनुपमा पाण्डेय वह छोटे बेटे सुयश पाण्डेय से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की एवं परिवार के साथ हर परिस्थिति में तत्पर रहने की बात कही!!
आपको बता दे की विधायिका ने कहा कि उनके पिता पूर्व सदर विधायक स्वर्ग की अखिलेश सिंह से श्री पाण्डेय से बेहद अच्छे संबंध थे तथा उन्हें भी लंबे समय तक उनका मार्गदर्शन मिला है! ! श्री पांडे का व्यक्तित्व व्यवहार बेहद सरल था जिनके निधन पर समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ !!
इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, मंडल अध्यक्ष विवेक पाण्डेय प्रधान संतलाल लोधी आदि अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे!!
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





