एम्स में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा
एम्स,रायबरेली
भारत सरकार के 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह पहल के तहत एम्स रायबरेली में अग्नि सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इस वर्ष पहल की थीम है, “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करे। इस पहल के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 21 अप्रैल को तीन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें एम्स रायबरेली ने भाग लिया। 22 अप्रैल को 12 बजे मध्याह्न में एम्स रायबरेली के सभी संकाय सदस्यो, अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा शपथ ली गई और आयोजित वेबिनारों में भाग लिया। बेबिनार के द्वारा प्रतिभागियों को अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया।
आगामी दिनों में एक मॉक ड्रिल, पोस्टर प्रतियोगिता, अग्नि सुरक्षा प्रश्नोत्तरी तथा अग्नि सुरक्षा संबंधी विभिन्न डेमोन्स्ट्रेशन्स का आयोजन किया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





