मिशन शक्ति और मिशन दीदी कार्यक्रम आयोजित
नसीराबाद,रायबरेली
आज दिनांक 18अक्टूबर 2023 को शिव विद्या मंदिर परैया नमकसार थाना नसीराबाद में मिशन शक्ति और मिशन दीदी के संबंध में क्षेत्राधिकारी सलोन की अध्यक्षता में और प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद एवम चौकी प्रभारी परैया नमकसार की उपस्थिति में महिला आरक्षी स्मिता और महिला आरक्षी मोनिका त्यागी द्वारा बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090 , डायल 112 एंबुलेंस सेवा 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।इस मौके पर स्कूल की समस्त छात्रा और स्टाफ सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





