सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
सलोन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे शिवदीन का पुरवा में बहन की शादी करके उसको विदा करने के बाद बड़े भाई ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है।
शनिवार की सुबह पेड़ पर भाई का लटकता हुआ शव मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है
,मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे शिवदीन का पुरवा मजरे सलोन देहात का है। गांव के रहने वाली अंशु देवी के दो बेटी और एक बेटा था। पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है।
उनके बच्चों में सबसे बड़ा बेटा मोहित कुमार परिवार का इकलौता चिराग था।
उसकी बड़ी बेटी मोहिनी की गुरुवार को शादी थी। शुक्रवार को बेटी की विदाई हुई थी। उसके बाद शाम को बेटा मोहित घर में नहीं दिखाई दिया तो मां ने यह समझा कि वह गांव के पुश्तैनी घर में चला गया होगा।
शनिवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए बाहर गए तो उसके घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक आम के पेड़ पर मोहित का शव लटक रहा था।
मामले की सूचना बहन मोहिनी को दी गई तो एक दिन पहले ससुराल पहुंची बहन भी भागकर गांव आ गई।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा तथा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बृजेश तिवारी की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





