विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली भारत सरकार के तत्वाधान में आज 24 मार्च 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुरवारा में हेल्थ वैलनेस सेंटर पर “विश्व क्षय रोग दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करने और इसके रोकथाम व उपचार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रेनू पाल ने बताया कि टीबी से बचाव के लिए जन्म के समय बीसीजी का टीका लगाया जाना आवश्यक है। साथ ही, यदि किसी व्यक्ति को लगातार दो हफ्ते से अधिक खांसी हो, रात में पसीना आए, वजन कम हो रहा हो या भूख कम लग रही हो, तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। स्वयं सेविका रोशनी अग्रहरि ने बताया कि टीबी संक्रमित व्यक्ति के खांसते या छींकते समय हवा में फैलने वाले बैक्टीरिया से फैलता है, इसलिए मरीजों को मास्क पहनना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही मरीज को समय पर जांच और उपचार कराना चाहिए एवं सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुफ्त जांच, उपचार और पोषण सहायता शामिल हैं उसका निरन्तर लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया और टीबी से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और समुदाय में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाएंगे और जरूरतमंदों को समय पर जांच और उपचार कराने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को टीबी उन्मूलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





