पी एम श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित
रायबरेली
आज दिनांक 23फरवरी 2025 को डायट रायबरेली के नवीन सभागार में पी एम श्री विद्यालयों की एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डी सी निर्माण सत्यम वर्मा के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।जिसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा तथा प्रधानाचार्य जी आई सी डीह रजनीश तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यशाला के नोडल *डॉ. सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, रोहनिया* अरविन्द कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, जगतपुर ने प्रशिक्षक के रूप मे विभिन्न सत्रों का संपादन किया। कार्यशाला मे बेसिक तथा माध्यमिक के समस्त पी एम श्री के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों ने प्रतिभागिता की सत्रो मे सहयोगी के रूप मे जनपद के तीनों एस आर जी शैलेन्द्र सिंह, राजवंत एवं सुनील यादव ने अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन, एन ई पी 2020 की जानकारी सहित विभिन्न घटकों की जानकारी साझा करते हुए बेहतर विद्यालय संचालन की रणनीतियों की योजना बनाने तथा उनका प्रस्तुतीकरण कराया गया।
कार्यशाला का संचालन राजेन्द्र वर्मा ने किया। कार्यशाला मे विशेष रूप से शिवशंकर मौर्या प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय बछरावां, महेंद्र यादव, दीपक, अशोक मिश्रा, शियाराम सोनकर, मनोज कुमार, पूनम, शालिनी आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट