पंडित बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में शिव विद्या मंदिर चैंपियन
नसीराबाद, रायबरेली।
ब्लॉक छतोह के बभनपुर ग्राम में 05 जनवरी से चल रही शिवपती शिव दर्शन पांडेय सेवा समिति द्वारा आयोजित पंडित बाबा अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तिम दिन 14 जनवरी 2025 को काशी विद्यापीठ वाराणसी और शिव विद्या मंदिर रमसापुर के बीच फाइनल मैच खेला गया।
काशी विद्यापीठ बनारस के कप्तान मनजीत सिंह ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 15 ओवर में 54 रन बना कर पूरी टीम धराशाई हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव विद्या मंदिर रमसापुर की टीम ने आठ ओवर 03 गेंद में ही 02 विकेट खोकर 08 विकेट से प्रतियोगिता जीत ली।
मुख्य अतिथि शिवपती देवी शिवदर्शन पाण्डेय सेवा समिति के संस्थापक अखिलेश आर. पाण्डेय, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह और विशिष्ट अतिथि छतोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बिशाल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया।कमेन्ट्री राजेश कुमार सिंह औरअखिलेश मिश्र ने किया। अंपायर का दायित्व जे.पी.सिंह और राहुल सिंह ने तथा स्कोरर की भूमिका आलोक त्रिपाठी ने निभाई। प्रतियोगिता विजेता शिव विद्या मंदिर की टीम को आयोजक अखिलेश आर पाण्डेय और मुख्य अतिथि अवधेश सिंह ने 35 हजार रूपए और ट्राफी तथा उपविजेता काशी विद्यापीठ विश्व विद्यालय की टीम के कप्तान मंजीत सिंह को ₹15 हजार नकद राशि से पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच शिव विद्या मंदिर के वकार अहमद को 500 रूपयेऔर मैन ऑफ द सीरीज काशी विद्यापीठ के नितिन को 5100 ₹ से पुरस्कृत किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट