थाना डलमऊ पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की लडकी की शादी मे 51000/- रूपये एव अन्य जरूरी सामान दिया गया।
रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी कन्धई लाल की बेटी की शादी 16 दिसम्बर को होनी थी, शादी से कुछ दिन पूर्व कन्धई लाल के घर मे आग लग जाने से घर मे रखा हुआ सारा सामान जल गया था।
ऐसी स्थिति मे इनकी बेटी की शादी मे पैसों की समस्या की जानकारी जब डलमऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी को हुई, तब उन्होने कन्धई लाल के घर जाकर हर सम्भव मदद का अश्वाशन दिया गया था।
इसी क्रम मे कल दिनाँक 07 दिसम्बर 2022 को प्रभारी निरीक्षक डलमऊ द्वारा कन्धई लाल के घर जाकर 51000/- रूपये, शादी का जोड़ा एव अन्य जरूरी सामान दिया गया।

डलमऊ पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की बेटी की शादी मे किये गये इस सहायतार्थ कार्य के लिये आमजनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





