डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्ण बहिष्कार जारी रखने के ज्ञापन दिया गया
सदर,रायबरेली
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति जनपद रायबरेली की बैठक आज दिनांक 14-02-2024 को विकास भवन प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश गुण०वि०/टाइम एण्ड मोशन/13483/2023-24 दिनांक 09 फरवरी 2024 के अनुक्रम में दिनांक 15 फरवरी 2024 से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका के डिजिटाइजेशन आदेश पर समन्वय समिति ने विचार विमर्श किया। बैठक में शिक्षक संगठनों द्वारा डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में पूर्व के मांगपत्रों पर विभाग द्वारा कोई निर्णय न किये जाने एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा एक नया आदेश देने पर निराशा व्यक्त की गई।
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति जनपद रायबरेली के समस्त घटकों ने सर्वसम्मति से डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्ण बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है तथा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि डिजिटाइजेशन व्यवस्था के नाम पर जनपद के शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, यदि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है तो समन्वय समिति जनपद रायबरेली धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
अतः शिक्षक समन्वय समिति जनपद रायबरेली 15 फरवरी 2024 से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका सहित सम्पूर्ण डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्व में दिये गये मांगों के पूर्ण किये जाने तक बहिष्कार करने का आह्वान करता है।जिसकीसूचना ज्ञापन के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को दी गयी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट