समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
छतोह रायबरेली
ब्लॉक संसाधन केंद्र छतोह में आज दिनांक 15 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण हेतु नामित नोडल शिक्षक के लिए समावेशी शिक्षा से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

जिसमें 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है प्रथम बैच में 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधेश बहादुर सिंह ARP, महेश कुमार मोदनवाल विशेष शिक्षक, चंद्रप्रकाश विशेष शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

आज प्रथम दिवस दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा, समता मूलक और समावेशी शिक्षा की मान्यताएं, परिचर्चा तथा व्याख्यान के माध्यम से समझ विकसित करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 में प्रावधान के तहत विस्तार विषय में चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में विनोद यादव, पंकज दीक्षित, राम सुमेर, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, जमीला बेगम, नसीम अहमद,जीनत बानो, बृजेश कुमार शर्मा, राकेश सोनकर जायसी, कर्ण बहादुर यादव सहित 40 नोडल शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।प्रशिक्षण में बीआरसी छतोह का स्टाफ मनीष यादव, उत्कर्ष सिंह,राजेश कुमार,मनोज कुमार,आजाद, इन्द्रजीत, ने बैठने की व्यवस्था,स्टेशनरी आदि वितरण में सहयोग प्रदान किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





