विवाहिता ने लगाई फाँसी परिवार जन ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
परिवार ने लगाया आरोप ससुराली जन द्वारा लांछन लगाने पर विवाहिता ने अपनी जीवनलीला की समाप्त
नसीराबाद थाना क्षेत्र के विशेश्वर पुर गांव का मामला
नसीराबाद रायबरेली/थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता ने अपने ही घर के आंगन छत के चुल्ले से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों की मानें तो क्षेत्रीय जनपद प्रतापगढ़ से तीन माह पहले मृतक महिला की शादी हुई थी आपको बता दें कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव विशेश्वर पुर निवासी दुखछोर सरोज ने अपनी बेटी शिवानी 22 वर्ष की शादी जनपद प्रतापगढ़ थाना उदयपुर गांव कुम्भी आईमा निवासी विष्णु सरोज पुत्र ईश्वरदीन से तीन माह पूर्व दान दहेज के साथ की थी मृतक के पिता का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी को ससुराली जन के लोगों ने आए दिन प्रताड़ित करते थे और जब बेटी के पेट में गर्भ आया तो किसी क्लीनिक पर जाकर गर्भपात करवा दिया।जब उसकी स्थिति नाजुक हुई तो मेरे घर पर लाकर छोड़ दिया बेटी ठीक हो गई तब ले जाने से इंकार करते हुए तरह तरह के लांछन लगाया कि तुम्हारी बेटी के पेट में दूसरे किसी युवक का बच्चा पल रहा था तुम्हारी बेटी रखने योग्य नहीं है ससुराल जन के लोगों की यह बात सुनकर मेरी बेटी शिवानी आहत होकर लोक लाज के भय से घर के अंदर छत के आंगन में चुल्ले से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची नसीराबाद पुलिस शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया। वही पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी की आत्महत्या के जिम्मेदार उसके ससुराल जन के लोग हैं पिता ने नसीराबाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष नसीराबाद दयानंद तिवारी से बात करने पर बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है , अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आनंद मोहन मिश्रा ब्लॉक संवाददाता छतोह
My Power News Online News Portal





