मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युआ केंद्र अमेठी द्वारा आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
अमेठी
आज दिनांक 24सितंबर 2023 को जिलाधिकारी के निर्देश के माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जंगल राम नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव रणबीर नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित 30 से अधिक घरों में एक चुटकी चावल एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धनञ्जय सिंह प्रवक्ता समाज शास्त्र आर आर पी जी कॉलेज अमेठी , तथा उपनिदेशक ने लोगों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को संबोधित किया ,उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में सभी ग्राम पंचायतों में लगातार 30 सितंबर तक चलता रहेगा। तथा विकास खण्ड भेटुआ ग्राम पंचायत कढ़े र गांव में शहीद अरुण कुमार के गांव जोलहावापार में भी घर घर एक मुट्ठी मिट्टी एवं एक चुटकी चावल एकत्र किया गया , इस अभियान में सहीद अरुण कुमार की मां सहित उनके परिजन भी शामिल रहे ,सहीद के भाई के अशोक कुमार यादव ने बताया,की
वर्ष 2013 में शहीद अरूण कुमार यादव शहीद पिता की जगह सेना में देश सेवा के लिए ब्रत लिया। शहीद अरूण कुमार यादव का जन्म 15 जनवरी 1994 को ग्राम जोलहावापार (कडेरगांव) भेटुआ अमेठी में हुआ था। दिनांक 22 जून 2020 को देश की रक्षा करते हुए नागालैंड में शहीद हो गए।
माता दशाना देबी अपने पति शहीद सत्य देव यादव के गम के माहौल उबर नहीं पाई थी में दोबारा 17 वर्ष बाद बेटे के खो जाने का पहाड़ टूट पड़ा ।
भाई अशोक कुमार यादव ही अब एक परिवार में पुत्र है जो माता दशाना देबी का ध्यान और देखभाल करते है।
उन्होंने कहा कि आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों को नमन करते है। जंगल राम नगर अमेठी कार्यक्रम के आयोजन में
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वृजलाल वर्मा ,सचिव अखिलेश ,मिश्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विवेक मिश्र ,विकास शुक्ल ,पूर्व स्वयं सेवक ललित कुमार , सुरेंद्र सिंह अरुण सिंह अम्बिका सिंह ,मालती ,सहित ग्रामीण कि उपस्थित सराहनी रही वही,ग्राम पंचायत कडे र गांव विकासखंड भेटुआ में लालमणि कश्यप ,प्रतिमा पांडेय ,पूर्व प्रधान लाल जी यादव , ग्राम पंचायत सचिव मुकेश कुशवाहा , बलवंत सिंह विकास शुक्ल राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अमेठी,पूर्व स्वयं सेवक ललित कुमार , सहित स्थानीय ग्रामीण महिला एवम पुरुष उपस्थित रहे । वही विकासखंड भेटुआ के कड़े र गांव में गोकुल यादव ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव सचिव विनोद कुमार सोनू अशोक अखिलेश रामकरन पंकज सहदेव प्रतिमा राष्ट्रीय स्वयंसेविका ने यू के अमेठी आदि सहित ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
विकासखंड शाहगढ- की ग्राम किटियावां, विकास खंड -जगदीशपुर, में ग्राम राजापुर में भी स्वयं सेवकों द्वारा युवा मंडलों के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन कर हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी व एक चुटकी चावल एकत्र किए गए ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट