बकरी चराने गई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज
नसीराबाद रायबरेली
क्षेत्र के पूरे पासिंन मजारे बेवल में चौदह साल की बालिका खेत में बकरी चराने गई। वहीं गांव के ही एक युवक ने बालिका के साथ छेड़छाड़ किया। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना सीओ सलोन को सौंपी गई है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव में 14 वर्षीय बालिका अपने खेत पर बकरी चराने गई थी। तभी वहां गांव का युवक राजू पुत्र झरी व पहुंचा और बालिका को खेत पर अकेला देख उससे जबरदस्ती करने लगा।
तभी बालिका ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। तब युवक ने उससे आवाज खोलने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
तब बालिका अपने घर पहुंची और पड़ोसी युवक की हरकत घर वालों को बताई और बालिका परिजनों के साथ थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने पीड़िता के पिता हरीश चंद्र पुत्र राम गणेश की तहरीर पर धारा 354 वह 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की विवेचना सीओ सलोन अमित सिंह को सौंपी गई हैl
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





