राम लीला के छठवें दिन खर दूषण वध,सीता हरण का मंचन हुआ
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में श्री राम लीला मैदान में श्री राम लीला में छठवें दिन खर दूषण वध,सीता हरण ड्रामा का मंचन हुआ।मंचन में प्रमुख भूमिका में राम-मनोज सविता,लक्ष्मण-लालता सविता,सूपनखा-कमलेश साहू,खर-मोहित अग्रहरी,रावण-कौशल उर्फ मोलू,सीता-मनोज,जटायु-अरुण कुमार,सबरी-मुकेश मिश्रा ने मंचन किया।

जनता जनार्दन ने सीता हरण ड्रामा को खूब सराहा।
श्री राम लीला का संचालन/व्यवस्था, कमेटी अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, व्यवस्थापक-मुन्ना आचार्य,उप प्रबंधक-पप्पू रावत,आनन्द रास्ट्रवादी, जमाल अहमद द्वारा किया जा रहा है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





